दुनिया की महाशक्ति देशों में गिने जाने वाला देश China और उनके राष्ट्रपति Xi Jinping को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं। बता दें कि कुछ लोगों का कहना है कि China में तख्तापलट हो चुका है। हालांकि अभी तक इस अफवाह की पुष्टि सरकार या किसी आधिकारिक मीडिया ने नहीं की है। #NewsKiPathshala #SushantSinha #XiJinpingHouseArrest #HindiNews #TimesNowNavbharat