News Ki Pathshala With Sushant Sinha | Times Now Navbharat पर हुए Operation Sheesh Mahal के खुलासे के बाद राजनीति गरमा गई है। रिनोवेशन में करीब 45 करोड़ खर्च का खुलासा होने के बाद तमाम विपक्षी दल CM Arvind Kejriwal को घेरने का काम कर रही है। वहीं 'नवभारत' के सवालों पर भी अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साधी हुई है।