News Ki Pathshala: Gautam Adani को UPA सरकार में भी विदेशों में मिले प्रोजेक्ट ?
News Ki Pathshala With Sushant Sinha | संसद में Congress सांसद Rahul Gandhi ने PM Modi पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की वजह से Gautam Adani को Australia और Israel में प्रोजेक्ट मिले है। उन्होंने आगे PM Modi से सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी जी सिखाएं अडानी जैसा कामयाब कैसे बनें। लेकिन सवाल यह है कि आखिर राहुल गांधी यह क्यों नहीं बताते कि गौतम अडानी को कांग्रेस सरकार में भी विदेशों में मिले प्रोजेक्ट ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited