News Ki Pathshala | संसद में Hitlar समर्थक पूर्व सैनिक के सम्मान के बाद Canada की फजीहत
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कनाडा के दौरे पर आए हुए हैं। और कनाडा की संसद में जेलेंस्की के साथ साथ हिटलर के पूर्व सैनिक का भी सम्मान किया गया। हिटलर के नाजी सोल्जर का नाम यारोस्लाव हुंका है। 98 साल के हुंका को कनाडा की संसद में वॉर हीरो की तरह पेश किया गया। संसद में दो बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। सोचिए जिस हिटलर की सेना ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान 11 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया उस हिटलर के सैनिक को सम्मान दिया गया। मामले पर विवाद शुरू हुआ तो कनाडा के स्पीकर को इस घटना पर माफी मांगनी पड़ गई।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited