News Ki Pathshala: LIC में लगा आपका पैसा कितना सुरक्षित है ?

News Ki Pathshala | हाल ही में आई Hindenburg Report ने Adani Group पर कई गंभीर सवाल पुछे गए और दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल पड़ा। इस रिपोर्ट की वजह से अडानी ग्रुप के शेयर गिर गए। अडानी ग्रुप की कंपनी में LIC का पैसा लगा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि शेयर गिरने की वजह से लोगों का पैसा जो एलआईसी लगा था वह भी डूब गया। इसी पर देखिए आज न्यूज की पाठशाला में LIC में लगा पैसा कितना सुरक्षित है।