News Ki Pathshala : बर्बादी की कगार पर खड़ा Pakistan, फिर भी IMF की शर्तें न मंजूर !

News Ki Pathshala | Pakistan की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए IMF के सहारे बैठा था पर वहां से भी उसके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। जानकारी के अनुसार हाल ही में loan देने के लिए IMF की टीम पाकिस्तान पहुंची थी पर उसकी शर्तों को पूरा न कर पाने की वजह से टीम लोन की कोई भी किश्त दिए बिना वापिस रवाना हो गई।