News Ki Pathshala: कैसे PM Modi ने झुग्गीवालों को 'नरक' से निकला ?| Sushant Sinha| PM Modi

दिल्ली में झुग्गी-झोपडी वालों के लिए राजीव रतन आवास योजना के तहत फ्लैट्स बनाये गए थे जोकि आज के समय में खंडर में तब्दील हो चुके है। आज यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) राजधानी दिल्ली (Delhi) के कालकाजी (Kalkaji) इलाके में झुग्गी-झोपड़ीवासियों के पुनर्वास के लिए नवनिर्मित 3,024 EWS Flats का उद्घाटन करेंगे और लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। #newskipathshala #pmmodi #ewsflats #pmawasyojana #timesnownavbharat #hindinews