Russia के President Vladimir Putin ने बुधवार को आंशिक सैन्य लामबंदी की घोषणा की थी। जिसका मतलब है कि 3 लाख लोगों को लड़ने के लिए बुलाया जा सकता है। इसके बाद से रूस की सीमाओं पर इन दिनों युवाओं की लंबी कतार लगी हुई है। बता दें कि सभी देश छोड़ कर जाने की हड़बड़ी में नजर आ रहे हैं, जिसके चलते रूस में हज़ार का प्लेन टिकट लाख रुपए तक का कर दिया ताकि आसानी से लोग देश छोड़कर ना जा सके। #NewsKiPathshala #RussiaArmyMobilization #VladimirPutin #TimesNowNavbharat #HindiNews