News Ki Pathshala | Sushant Sinha: विपक्ष के 22 Vs Modi के 38 की टक्कर... 2024 से पहले महाघमासान !

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | एक तरफ Opposition Parties के नेता 2024 Lok Sabha Elections के लिए मोर्चा बनाने के लिए अपने सम्मेलन की बेंगलुरु में दूसरी बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें 24 करीब 24 दलों को न्योता दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, BJP, जो कमजोर पड़ते National Democratic Alliance (NDA) को पुनर्जीवित करने के लिए अपनी बैठक कर रही है, ने दावा किया कि उनकी बैठक में मंगलवार को कम से कम 38 दल शामिल होंगे। तो सवाल है - विपक्ष के 22 Vs मोदी के 38 की टक्कर... 2024 से पहले महाघमासान !