News Ki Pathshala | Sushant Sinha: 24 से पहले PM Modi-Amit Shah को 5000 करोड़ का 'सहारा'!

News Ki Pathshala With Sushant Sinha: देशभर में सहारा में जमा पैसे नहीं मिलने से निवेशक परेशान थे। इसको लेकर अब Modi सरकार ने सहारा में जमा पैसा वापस कराने को लेकर पहल करते हुए Sahara Refund Portal लॉन्च किया है। गृहमंत्री Amit Shah ने इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए कहा कि निवेशकों को विश्वास दिलाता हूं कि 45 दिन के अंदर पैसा मिल जाएगा।