News Ki Pathshala | Sushant Sinha | 800 करोड़ लोगों के खाने के लिए किस किस से भिड़ने गए Modi?

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार से शुरू हो रहे G-20 देशों के 17वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए PM Narendra Modi भी गए हैं। यह सम्मेलन India के लिए खास इसलिए भी है कि इसमें G20 की अध्यक्षता उसे मिलने वाली है। यह अध्यक्षता एक साल के लिए ही है, लेकिन महत्वपूर्ण इस मायने में है कि दुनिया जब जबरदस्त चुनौतियों से घिरी है, तब भारत को यह जिम्मेदारी मिल रही है। देखिये आखिर 800 करोड़ लोगों के खाने के लिए किस किस से भिड़ने गए Modi?#newskipathshala #sushantsinha #pmmodi #g20summit #hindinews #timesnownavbharat