News Ki Pathshala With Sushant Sinha: खेल मंत्री Anurag Thakur के घर आज पहलवान Bajrang Punia और Sakshi Malik के साथ लंबी बैठक हुई। पहलवानों ने मंत्री के सामने पांच मांगें रखीं। वहीं बैठक खत्म होने के बाद पहलवानों ने कहा कि 15 जून तक सरकार को समय दिया गया है।देखिए 'पाठशाला' में 9 दिन बाद Brijbhushan Singh की गिरफ्तारी तय है ?