China का तानाशाह माओ जेदोंग (Mao Zedong) जिसने 27 साल तक चीन पर शासन किया था। माओ ने चीन को विकास की ऊचांई तक पहुंचाने के नाम पर गौरैया नाम की चिड़ियो को मारने का अभियान चलाया था। उसका कहना था कि इससे देश प्रगति करेगा। पाठशाला में देखिए चीन के तानाशाह की वो कहानी जिसने चीन की 100 करोड़ चिड़ियाओं को मार डाला।#newskipathsala #sushantsinha #china #maozedong #hindinews #timesnownavbharat