News Ki Pathshala | Sushant Sinha: America से लौटते PM Modi ने 2024 का एजेंडा सेट कर दिया !

News Ki Pathshala With Sushant Sinha: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2024 Lok sabha Elections का एजेंडा सेट कर दिया। Bhopal से देशभर के BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM ने एक तरफ पसमांदा मुसलमानों की चर्चा करते हुए तुष्टिकरण पर Congress की पिछली सरकारों को घेरा। दूसरी तरफ बहुप्रतीक्षित समान नागरिक संहिता (UCC) का मुद्दा भी छेड़ दिया।