News Ki Pathshala With Sushant Sinha: आज यानी की गुरुवार को पार्लियामेंट में दिल्ली के अध्यादेश बिल (Delhi Ordinance Bill) पर चर्चा हुई। जिस दौरान अमित शाह ने Delhi का इतिहास भी बता दिया। वहीं उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया, साथ ही शाह ने Jawaharlal Nehru का भी जिक्र किया। जिसपर Congress सांसद अधीर रंजन के साथ गृह मंत्री के संवाद के बाद सदन के माहौल में ऐसा बदलाव आया, जो देखने लायक था। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..