News Ki Pathshala with Sushant Sinha | India में कुछ लोग PM Modi के नेतृत्व वाली BJP सरकार पर ये आरोप जरूर लगाते हैं कि ये सरकार हिन्दुओं की पक्षधर है और साथ ही अल्पसंख्यकों (Minorities) को दबाने की कोशिश करती है। पर क्या कोई जानता है कि विदेशों में क्या स्थिती है इन चीजों को लेकर। साथ ही आप इस वीडियो में US से वो खास रिपोर्ट देखिए जिसे देखकर आप खुद चौंक भी जाएंगे और ये कहेंगे कि अगर ऐसा भारत में हुआ होता तो शायद अब तक धर्म के नाम पर बवाल हो गया होता !