News Ki Pathshala with Sushant Sinha | UP में Prayagraj प्रशासन ने Umesh Pal Murder Case के बाद से लापता Atique Ahmed के एक और करीबी Mohammed Ghulam के घर को गिराने के लिए Bulldozer चला दिया। गुलाम उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अवैध निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किया था और सोमवार दोपहर को विध्वंस शुरू होने से पहले सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई थी।