News Ki Pathshala | Sushant Sinha: हिंदू राष्ट्र पर Bageshwar Baba का अबतक का सबसे बड़ा ऐलान !
News Ki Pathshala With Sushant Sinha: Bageshwar सरकार यानी पंडित Dhirendra Krishna Shastri पिछले पांच दिनों से Patna से सटे नौबतपुर के तरेत मठ में हनुमंत कथा कह रहे थे जिसका बुधवार को समापन हो गया। 5 दिनों के Bihar दौरे के दौरान कुछ लोगों ने बाबा के कई जगह पोस्टर भी फाड़े और कालिख भी पोती। इसको लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरी पोस्टर फाड़ सकते हो, विरोध करत सकते हो लेकिन बिहार के हृदय में जो बागेश्वर बैठे हैं, उसे कैसे निकलोगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited