News Ki Pathshala with Sushant Sinha | स्वयंभू धर्मगुरु Dhirendra Krishna Shastri जिन्हें Bageshwar Dham 'Sarakar' के नाम से भी जाना जाता है। अंधविश्वास से लड़ने वाले महाराष्ट्र के एक संगठन द्वारा धीरेंद्र को सत्संग में अपनी चमत्कारी शक्तियों को साबित करने की चुनौती देने के बाद वो चर्चा में हैं। लोग उन्हें लेकर सवाल उठाते रहते हैं। दावा है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पास सिद्धियां हैं. जो उन्हें बालाजी भगवान से मिली हैं। तो न्यूज़ की पाठशाला में सुशांत सिन्हा के साथ देखिए बागेश्वर धाम वाले बाबा का सबसे बड़ा TEST LIVE..