News Ki Pathshala With Sushant Sinha: Bihar में Baba Bageshwar के दरबार का आज तीसरा दिन है। पर्ची से अर्जी सुनने वाले बाबा बागेश्वर को देखने-सुनने लाखों भक्त दरबार में पहुंच रहे हैं। वहीं बिहार की धरती से एकबार फिर Dhirendra Krishna Shastri ने Hindu Rashtra की बात कही है। उन्होंने अपने कथा के दौरान कहा कि भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की शुरुआत बिहार से की जाएगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदू-मुसलमान नहीं करते है। हम सिर्फ हिंदू-हिंदू करते है। देखिए 'पाठशाला' में Bageshwar सरकार की वो पर्ची जिसमें Hindu Rashtra की डेट लिखी है !