News Ki Pathshala | Sushant Sinha: BBC के दफ्तर में Income Tax को क्या-क्या मिला?

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | आज यानी मंगलवार को BBC के Delhi और Mumbai दफ्तर में Income Tax Department ने Tax Evasion को लेकर Survey प्रक्रिया शुरू की। जिसे लेकर Congress नेता Jairam Ramesh ने Modi सरकार पर निशाना साध दिया और कहा, 'सरकार BBC के पीछे पड़ी है। हम JPC की बात कर रहे, वो BBC की जांच करा रहे हैं। इसी के जवाब में BJP नेता Gaurav Bhatia ने Press Conference कर BBC को भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बताया। साथ ही कहा BBC का प्रोपगेंडा और Congress का Agenda दोनों मेल खाते हैं। इसके अलावा Aam Aadmi Party (AAP) MP Sanjay Singh ने भी इस सर्वेक्षण अभियान को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "तानाशाही की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं"।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited