News Ki Pathshala | Sushant Sinha : Biden-Putin की साथ में तस्वीर वायरल.. देखी क्या ?

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Artificial Intelligence Social Media पर अब एक विवादास्पद विषय बनता जा रहा है। Global Tension इस बात पर बढ़ रही है कि क्या OpenAI के ChatGPT जैसे एडवांस चैटबॉट लोगों की नौकरियों तो नहीं खा जाएंगे। हालांकि, आपको फिलहाल AI का इस्तेमाल कर बनाई गई ये तस्वीरें देखनीं चाहिए, जिसमें दुनिया के वे नेता एक साथ दिख रहे हैं जो Ukraine में युद्ध को लेकर एक-दूसरे के कट्टर नजर आ रहे हैं यानी US President Joe Biden और Russian President Vladimir Putin.. देखिए वो तस्वीरें जिन्हें देखकर शायद यूक्रेन राष्ट्रपति अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे !