News Ki Pathshala With Sushant Sinha: पांच राज्यों में Assembly Elections का दंगल खत्म हो चुका है। हालांकि चुनाव के खत्म होने के साथ ही रुझानों को लेकर सभी राजनीतिक दल प्लानिंग में जुट गए है। बता दें कि रुझानों के मद्देनजर BJP और Congress ने बड़ी तैयारी की है। जिसके तहत दोनों ही पार्टियों ने चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों को नजरबंद करने की नीति बना ली है। आज 'पाठशाला' में देखिए MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान.. EXIT POLL देख किस किसने मान ली हार?