News Ki Pathshala | Sushant Sinha | BJP ने Mainpuri में खेल किया, Dimple Yadav हारेंगी?

Uttar Pradesh में हो रहे उपचुनाव के लिए BJP ने मैनपुरी, खतौली और रामपुर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में Samajwadi Party Candidate Dimple Yadav के सामने सपा से सांसद रह चुके और Shivpal Singh Yadav के करीबी माने जाने वाले Raghuraj Shakya को प्रत्याशी बनाया है। दो बार सांसद और एक बार विधायक रघुराज शाक्य पिछड़ा वर्ग में अच्छी पैठ रखते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि Mulayam Singh Yadav की विरासत डिंपल के नाम होगी या भाजपा मैनपुरी में सेंध लगा पाएगी।#newskipathshala #sushantsinha #mainpuribyelection #dimpleyadav #bjp #hindinews #timesnownavbharat