News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Brijbhushan Singh को जेल जाना पड़ेगा ?
News Ki Pathshala with Sushant Sinha | यौन उत्पीड़न के आरोपों (sexual harassment allegations) का सामना कर रहे Wrestling Federation of India (WFI) President और BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh पर पीछा करने और छेड़छाड़ जैसे "अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और दंडित किया जा सकता है।" ये चार्जशीट 108 गवाहों से जुड़ी जांच पर आधारित है। आपको बता दें कि यौन उत्पीड़न मामले में Delhi Police द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर सवाल उठाए जाने के बाद बृजभूषण ने 'नवभारत' की रिपोर्टर से अभद्रता से बात की और चैनल की MIC ID तक को तोड़ दिया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited