News Ki Pathshala | Sushant Sinha | China को घिरता देख Jinping Modi का दोस्त तोड़ने निकले हैं ?
News Ki Pathshala with Sushant Sinha | एक तरफ जहां China President Xi Jinping Moscow पहुंचे और Russian President Vladimir Putin से मुलाकात की, जिसकी हर तरफ चर्चा है। हालांकि दूसरी तरफ Japanese PM Fumio Kishida India Tour पर पहुंचे हैं, साथ ही उन्होंने आज Delhi में Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चाएं की, ये खबर भी बड़ी हेडलाइन बनी हुई है। 'पाठशाला' के इस चैप्टर में समझिए कि आखिर इन 2 खबरों के बीच क्या कनेक्शन है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited