News Ki Pathshala | Sushant Sina | China में locknown हटते ही जैसे Covid-19 की सुनामी आ गयी है, लगातार चीन से दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल हो रहे है। भारत, US, इटली और जापान जैसे देशों ने चीन से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दी है। बता दें कि चीन की अर्थव्यवस्था पहले से ही बेहाल थी और अब कोरोना महामारी से उसकी हालत और भी डामाडोल हो गयी है हालांकि अब बर्बादी का भी डर पूरी दुनिया को सता रहा है कि अगर चीन बर्बाद हुआ जोकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी (Economy) है वो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को लेकर डूबेगा।