News Ki Pathshala | Sushant Sinha | Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में All India Institute of Medical Sciences के सर्वर पर साइबर हमले (AIIMS Server Hacked) की शुरुआत चीन में हुई थी और अब जानकारी वापस रिट्रीव कर ली गई है। मंत्रालय के अनुसार, चीन के हैकरों (China Hacked AIIMS Server) द्वारा पांच सर्वरों में घुसपैठ की गई थी। National Investigation Agency (NIA) लगातार AIIMS Delhi के सर्वर पर ransomware attack की जांच कर रही है।