News Ki Pathshala With Sushant Sinha: TMC के एक सांसद द्वारा राज्यसभा के सभापति Jagdeep Dhankhar और Rahul Gandhi की नकल करने के मामले में विवाद बढ़ने के बीच कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने संसद परिसर में बैठे निलंबित सांसदों का एक वीडियो शूट किया था पर चर्चा उन मुद्दों पर होनी चाहिए जो मायने रखते हैं। Congress ने यह भी आरोप लगाया है कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को अब "मिमिक्री गैर-मुद्दे" पर प्रेरित किया जा रहा है, जबकि ध्यान इस बात से हटाया जा रहा है कि कैसे एक BJP MP ने कथित तौर पर 13 दिसंबर, 22 को Lok Sabha में दो घुसपैठियों के प्रवेश की सुविधा प्रदान की।