Twitter के मालिक Elon Musk ने मंगलवार को कहा कि निवेशक India में "जितनी जल्दी हो सके" निवेश करना चाहता है। 3-Day State Visit पर USA पहुंचे PM Narendra Modi से मुलाकात के बाद मस्क ने ये बात कही. एक वीडियो के अनुसार, मस्क ने कहा कि वह पीएम मोदी के "प्रशंसक" हैं। उन्होंने कहा, "मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं।"