News Ki Pathshala With Sushant Sinha: सांप के जहर का नशा (Snake Venom) इन दिनों ड्रग्स लेने वाले लोगों में काफी प्रचलित है। आजकल सांप का जहर दो तरह से लिया जा रहा है। पहले तरीके में लोग सांप से कटवाते है, जो कि जानलेवा माना जाता है। वहीं दूसरा तरीके में सांप का जहर टैबलेट या पाउडर के जरिए नशे के लिए लिया जाता है। देखिए इस रिपोर्ट में आखिर सांप के जहर से नशा क्यों ?