News Ki Pathshala |Sushant Sinha: Farmers Protest की वो तैयारी जिसे देख Police के भी होश उड़ जाएंगे!
News ki Pathshala With Sushant Sinha: Haryana Government ने Farmers Protest को देखते हुए शनिवार को सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और bulk SMS सेवाओं पर प्रतिबंध दो दिन और बढ़ाकर 19 फरवरी तक कर दिया। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए उनके 'Delhi Chalo' मार्च को रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसान पांचवें दिन भी हरियाणा के साथ पंजाब की सीमा पर Shambhu और Khanauri Border पर रुके हुए हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited