News Ki Pathshala | Sushant Sinha | राष्ट्रपति भवन में जो हुआ वो गुजरात में मोदी को सीटें दिलाएगा? | Gujarat

Gujarat में एक दिसंबर को होने वाले Assembly Election के पहले चरण के लिए मंगलवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया। राज्य, जिसने परंपरागत रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और Congress के बीच एक द्विध्रुवीय प्रतियोगिता देखी है, इस बार Arvind Kejriwal की आम आदमी पार्टी (AAP) के रूप में एक तीसरा खिलाड़ी है, जिसने कुल 182 में से 181 पर उम्मीदवार उतारे हैं। पहले चरण में भाजपा और कांग्रेस के 89-89 और आप के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। सूरत पूर्व से आप प्रत्याशी ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया |#NewsKiPathshala #SushantSinha #GujaratElection #PMModi #China #HindiNews #TimesNowNavbharat