News Ki Pathshala With Sushant Sinha | Israel और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन Hamas के बीच भारी जंग जारी है। इजराइली सेना ताबड़तोड़ हमला कर रही है। इजराइल और Gaza में अब तक करीब 3,600 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसी बीच इज़राइल का दावा है कि उसने गाजा सीमा क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। एयर-स्ट्राइक्स के बीच हरतरफ डरावना मंजर देखने को मिल रहा है। देखिए Times Now Navbharat पर Ground जीरो से Exclusive War Report..