लगभग 50 साल बाद अमेरिका के मशहूर मार्टियल आर्टिस्ट (Martial Artist) Bruce Lee की मौत का राज आखिर सुलझ गया है। पहले उनकी मौत पर कई अनुमान लगाए जा रहे थे, पर उनसब को गलत साबित करते हुए Spain के किडनी स्पेशलिस्ट के एक ग्रुप ने बताया कि उनकी मौत ज्यादा पानी पीने के कारण हुई थी। पाठशाला में जानिए आखिर ज्यादा पानी मौत की वजह कैसे बना ? #newskipathshala #sushantsinha #bruceleedeath #hindinews #timesnownavbharat