News Ki Pathshala | Sushant Sinha | मोहम्मद गोरी खदेड़ने वाली गुजरात की 'वो' रानी ! | Hindi News

News Ki Pathshala With Sushant Sinha |देश के इतिहास में मुगलों का गुणगान और अंग्रेजों की गुलामी का सिर्फ जिक्र किया गया। लेकिन देश के असली नायकों की वीरता,शौर्यता और बलिदान बहुत कम बताया गया। देश में इतिहासकारों की तरफ से नायकों के बारे में बहुत लिखा जिनके सामने मुगल घुटने तक दिए थे। ऐसे ही Gujarat की एक रानी जिसने विदेशी आक्रमणकारी Muhammad Ghori को हराया था। रानी नाइकी देवी जिनका इतिहास के पन्नों में बहुत कम दर्ज किया गया। देखिये न्यूज़ की पाठशाला में देश की वीरांगना की कहानी...#newskipathshala #sushantsinha #raninaikeedevi #gujarat #hindinews #timesnownavbharat