News Ki Pathshala | Sushant Sinha: INDI Alliance की बैठक से तय हो गया कि आएगा तो Modi ही ?

News Ki Pathshala With Sushant Sinha: आज INDIA गठबंधन की बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि गठबंधन का संयोजक नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा Seat Sharing पर भी बात हुई। इस बैठक में Mallikarjun Kharge को गठबंधन की ओर से PM पद के नामित करने पर भी चर्चा हुई। PM Modi के खिलाफ लामबंद विपक्ष अपनी इस रणनीति से 2024 चुनाव में NDA पर कितना हावी हो पाएगा और जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited