News Ki Pathshala With Sushant Sinha: PM Modi G7 शिखर सम्मेलन के लिए Japan के Hiroshima पहुंच गए हैं। G7 शिखर सम्मेलन के दौरान PM Modi वहां मौजूद अन्य देशों के बड़े नेताओं के साथ Bilateral Talks भी करेंगें। खबर है कि इनमें Ukraine के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy भी शामिल हैं। Russia-Ukraine के बीच जंग शुरू होने के बाद PM Modi पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलेंगे। देखिए 'पाठशाला' में Japan में युद्धबंदी मोदी का डबल एक्शन प्लान !