News Ki Pathshala: सूट बूट वाले वो रक्षक, जो आपकी नौकरी बचाएंगे! | Sushant Sinha | Jobs | Hindi News

पिछले कुछ महीनों में, बहुत सी कंपनियों ने नौकरी में कटौती की घोषणा की है और छंटनी (Job Layoffs) अभी भी जारी है क्योंकि उन्हें डर है कि मंदी (recession) आ रही है। ट्विटर (Twitter Layoffs) जैसी शीर्ष तकनीकी कंपनियों (Tech Company Layoffs) ने हाल ही में लागत बचाने के लिए लगभग 3,800 कर्मचारियों की छंटनी की है। फेसबुक (Facebook Layoffs) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta Layoffs) ने भी कुछ दिन पहले ही 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। लगभग हर हफ्ते प्रमुख टेक कंपनियां छंटनी की घोषणा कर रही हैं। वहीं, भारत में बड़ी टेक कंपनियां फ्रेशर्स को नौकरियां देने की घोषणा कर रही हैं, जिन कंपनियों में TCS, Infosys, HCL और Wipro शामिल हैं।#newskipathshala #sushantsinha #layoffs2022 #russiavsukraine #us #bollywood #hindinews #timesnownavbharat