News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Kejriwal + I.N.D.I.A को कल मोदी-शाह पहला मैच हराएंगे !
News Ki Pathshala With Sushant Sinha:लंबे समय से केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच अध्यादेश को लेकर खींचतान चल रही थी। जिसपर कल लोकसभा में बिल पेश किया जाएगा।अध्यादेश का विरोध कर रही AAP और Delhi के CM Arvind Kejriwal बौखलाए नजर आ रहे है।जिसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने देशभर में विपक्षी दलों से मुलाकात कर 'बिल' के खिलाफ समर्थन देने की मांग भी की थी। इस बीच सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या है संशोधन बिल में जो CM Kejriwal इतने परेशान हैं?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited