News Ki Pathshala | Sushant Sinha | Kejriwal के Punjab में अलग देश बनने का खतरा ?

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh को अमृतसर हिंसक प्रदर्शन (Amritsar Violent Protest) का चेहरा कहा जा रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अमृतपाल पर अपहरण और धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि Amritpal हाल ही में Dubai से लौटा है। 'पाठशाला' के इस एपिसोड में देखिए खालिस्तान समर्थक.. लहराती तलवार, बंदूक.. देश के सबसे बड़े खतरे का चैप्टर !