News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Manish Sisodia इन दिनों CBI की Custody में हैं। वहीं इस बीच उनके सपोर्ट में दिल्ली के स्कूल के बच्चों के लिखे लेटर्स वायरल हो रहे हैं। वहीं मंडावली के सर्वोदय स्कूल में भी डेस्क लगा कर सिसोदिया के पक्ष में लेटर लिखे गए। इन लेटर्स का आम आदमी पार्टी के सपोटर्स ने जमकर प्रचार किया। देखिए Manish Sisodia के सपोर्ट में बच्चों द्वारा लिखे गए लेटर वाला चैप्टर..