News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Modi अपने 'सुपारी मैन' को बचाने के लिए बेचैन हैं?

News Ki Pathshala With Sushant Sinha: संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) मणिपुर मामले पर भारी हंगामे के बीच जारी है | वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA पीएम मोदी पर लगातार सदन में आकर Manipur मामले बोलने दबाव बना रहा है | इस कड़ी में अविश्वास प्रस्ताव भी जारी किया जा चुका है | इस बीच विपक्ष को यह नहीं पता कि उनके सभी घोटालों की खबर PM Modi के पास है और शायद अगले 45 दिन उन पर काफी भारी भी पड़ सकते हैं |