News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Bharatiya Janata Party (BJP) ने PM Modi के 9 साल के कार्यकाल पर Congress द्वारा उठाए गए 9 सवालों को खारिज करते हुए, उन्हें 'झूठ का पुलिंदा और धोखे का पहाड़' करार दिया। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए BJP MP Ravi Shankar Prasad ने आरोप लगाया कि ये सवाल कांग्रेस की "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नफरत" का परिणाम थे। पाठशाला के इस एपिसोड में देखिए - कांग्रेस के वो 9 सवाल जो बताते हैं कि 2024 मोदी जीतेंगे !