News Ki Pathshala | Sushant Sinha : केजरीवाल-अखिलेश ने वो काम कर दिया कि Modi बमबम हो गए !

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : INDIA गठबंधन बनकर तैयार तो हुआ लेकिन ज्योँ-ज्योँ चुनाव पास आ रहे हैं इनके अंदर की भीतरी कलह भी बाहर आ गई है | कभी ममता दीदी के बगावती सुर तो कभी Akhilesh Yadav की लड़ाई सियासी गलियों का मुद्दा बनकर सामने आने लगा है | ऐसे में INDIA गठबंधन Modi को कैसे टक्कर देगा यह देखने वाली बात होगी | अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह ठीक नहीं दिखता क्योकि इसका नकारात्मक प्रभाव जनता पर पड़ने के आसार हैं |