PM Narendra Modi 20 जून 2023 को अपनी पहली स्टेट विजिट पर अमेरिका रवाना हुए | PM Modi का यह अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म हो गया जिसके बाद वह Egypt पहुंचे है | बता दें की दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले US भी आर्थिक मंदी से गुजर रहा है जिस वजह से वह लोग भारी महंगाई का सामना कर रहे हैं | भारतीयों से जाने अमेरिका में कैसे डबल हो गई महंगाई ?