News Ki Pathshala with Sushant Sinha | एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी (Dharavi) का आखिरकार कायाकल्प होने जा रहा है। देश की जानी मानी कंपनी Adani Infra. के हाथों धारावी का कायाकल्प होगा। धारावी की पुनर्विकास के लिए अडानी ग्रुप ने 5,069 करोड़ रूपये की बोली लगाई। वहीं इसके अलावा DLF ने 2,025 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी। अगले सात सालों में पूरी तरह पुनर्वास हो जायेगा। देखिये कैसे धारावी की तस्वीर बदलने वाली है।