News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Nitish, Kejriwal, Rahul.. किसकी गलती से INDI का अंत होगा?

News Ki Pathshala With Sushant Sinha | PM Modi ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar की 'population control' संबंधी टिप्पणी पर तीखा हमला बोला और कहा कि INDIA Alliance के नेता ने दुनिया के सामने भारत का अपमान किया है। कुमार का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि किसी भी भारतीय गठबंधन के नेता ने उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर आपत्ति नहीं जताई | बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने विभिन्न हलकों से व्यापक निंदा के बाद Population Control पर अपनी टिप्पणी के लिए बुधवार को माफी मांगी। नीतीश कुमार ने मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं के बीच education के महत्व पर जोर देते हुए एक विवाद खड़ा कर दिया।