News Ki Pathshala | Sushant Sinha | Nitish-Lalu के बीच घंटे भर की मीटिंग में क्या हुआ ?
News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Bihar Politics में बहुचर्चित नेता Nitish Kumar के Bharatiya Janata Party (BJP) के नेतृत्व वाले National Democratic Alliance (NDA) में फिर से लौट आने की चर्चा अचानक से तेज हो गई है। वहीं, नीतीश के लिए NDA के दरवाजे बंद करने की बात करने वाली बीजेपी के कुछ नेता तो अब उनको सीधा BJP में ही शामिल होने का न्यौता दे रहे हैं। इन सबके बीच JDU से लेकर RJD और बीजेपी तक, मेल-मुलाकातों और बैठकों का दौर तेज हो गया है। नीतीश ने JDU के सभी सांसदों और विधायकों से अगले आदेश तक Patna में ही मौजूद रहने के लिए कहा है। आपकों बता दें कि हाल ही में नीतीश Rashtriya Janata Dal के चीफ Lalu Prasad Yadav से भी मिलकर आए हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited