News Ki Pathshala | Sushant Sinha | पाकिस्तान पर आए नए संकट का चैप्टर | Pakistan Economic Crisis

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब है। पिछले साल देश में आई बाढ़ ने इसको और चिंताजनक बना दिया। देश अभी इन परेशानियों से उबरा ही नहीं था कि पाकिस्तान में लोग महंगाई की मार झेलने लगे हैं। वहीं अब खबर है कि पाकिस्तान में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 300 रु प्रति लीटर वहीं डीजल (Diesel) 350 रु प्रति लीटर होने वाला है। जानिए पाकिस्तान पर आए नए संकट का ये चैप्टर..#newskipathshala #sushantsinha #pmmodi #dhirendrashastri #bageshwardham #bbcdocumentarycontroversy #hindinews #timesnownavbharat